Site icon SHABD SANCHI

Chitrangan International Film Festival | रीवा के इस आर्टिस्ट के आगे विपत्त Al भी फेल

Chitrangan International Film Festival

Chitrangan International Film Festival

Chitrangan International Film Festival Rewa News | रीवा में इन दिनों शहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में चित्रांगन इंटरनेशनल फिल्म एंड थियेटर फेस्टिवल का आयोजन चल रहा है जो 20 तारीख से 24 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान तमाम अलग अलग तरीके के प्रोग्राम्स ओर्गानाइज़ किये जा रहे हैं। जिसको देखने के लिए हज़ारो की तादाद में रीवा के लोग भी पहुंच रहे हैं। इस पूरे इवेंट में शब्द साँची लगातार सारी एक्टिविटीज़ पर नज़र बनाये हुए है । इसी बीच हमारे सहयोगी आदित्य सिंह ने कई लोगों से उस इवेंट का रिव्यू भी लिया। जिसके दौरान हमारे सहयोगी से एक ऐसे शख्स मिले जिन्होंने अपने अंदर का अद्भुत टैलेंट दिखाया । उन्होंने अपना नाम चंद्रमणि तिवारी बताया जो निराला नगर रीवा के रहने वाले हैं। बात चीत के बीच उन्होंने अपना टैलंट हमारे साथ भी साझा किया जिसमें वो कई पशु पक्षियों की बिलकुल रियल आवाज़ निकालते दिखे। उनके इस स्पेशलिटी को हमने कैमरे में कैद किया की उसे हम आपको भी दिखा सके।

Chitrangan International Film Festival | Rewa | Madhya Pradesh | Mimicry Artist Viral Video

Exit mobile version