Chitrangan Film Festival in Rewa: रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित 6वें चित्रांगन इंटरनेशनल फिल्म एंड थिएटर फेस्टिवल के चौथे दिन कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में सिनेमा और रंगमंच की शानदार प्रस्तुतियां जारी रहीं। फेस्टिवल में कई उल्लेखनीय शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई, जिसने दर्शकों को बांधे रखा। संवाद कार्यक्रम में फिल्म निर्माता और निर्देशक राहुल श्रीवास्तव तथा प्रसिद्ध लेखक, नाटककार व फिल्म निर्माता डीएसपी सूर्य नारायण पांडे ने मंच संभाला।
दोनों अतिथियों ने सिनेमा और नाटक से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर दर्शकों के सवालों के जवाब दिए और कला के क्षेत्र में चुनौतियों व संभावनाओं पर गहन चर्चा की। यह सत्र युवा फिल्ममेकर्स और थिएटर प्रेमियों के लिए बेहद प्रेरणादायक साबित हुआ। शाम के सत्र में विशेष आकर्षण रहा नाटक ‘बज्जूर भड़या’ का मंचन, जिसकी प्रस्तुति टीकमगढ़ की पाहुना लोक जन समिति ने की। बता दें कि यह 5 दिवसीय महोत्सव 1 फरवरी तक कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चल रहा है। जहां नगरवासियों को इन सभी कार्यक्रमों में बिना किसी शुल्क के प्रवेश मिल रहा है।
