Chirag Paswan in Jharkhand : झारखण्ड में चिराग पासवान की एंट्री, ‘हाथों में मोबाइल, घरों में राशन मेरे पिता की देन’

Chirag Paswan in Jharkhand : झारखंड में हेमंत सोरेन के रास्ते में एक और राजनेता की एंट्री हो गई है। लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान ने झारखण्ड में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। चिराग पासवान ने लोगों से झारखण्ड के कहा कि यहां लोजपा रामविलास के समर्थन से ही सरकार बननी चाहिए। उन्होंने युवाओं को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी के चलते युवा हताश हैं। चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि लोजपा रामविलास पार्टी अब झारखंड की अस्मिता की लड़ाई लड़ेगी।

झारखण्ड में चिराग पासवान की एंट्री (Chirag Paswan in Jharkhand)

रविवार को लोजपा रामविलास पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने झारखण्ड में सियासी एंट्री ले ली है। चिराग पासवान की झारखण्ड में एंट्री होने से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब राज्य के चुनावी युद्ध में हेमंत सोरेन की झामुमो के सामने भाजपा के साथ अब लोजपा रामविलास भी खड़ी हो गई है। झारखण्ड में चिराग पासवान ने जन आक्रोश रैली निकाली। इसके बाद धनबाद के कोयला नगर के नेहरू परिसर में जनसभा को संबोधित किया।

हेमंत सोरेन सरकार नर कुछ नहीं किया

नेहरू परिसर में चिराग पासवान (Chirag Paswan in Jharkhand) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार ने भ्रष्टाचार कर सात पीढ़ी के लिए लूट लिया है। झारखंड के युवा हताश हैं। युवाओं को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए शहर से दूर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई झारखण्ड की अस्मिता की है। इसलिए विधानसभा ने पांच साल के लिए ऐसी सरकार को चुने जो झारखण्ड को विकसित करने काम करें।

Also Read : Mallikarjun Kharge in Jammu : मंच पर बेहोश होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे बोले – ‘मैं 83 साल का हूं…’

युवाओं के हाथों में मोबाइल पिता की देन (Chirag Paswan in Jharkhand)

झारखण्ड की जनता से चिराग पासवान ने कहा कि आज जो युवाओं के हाथों में मोबाइल है और घरों में राशन है, वह उनके पिता रामविलास पासवान की देन है। चिराग पासवान ने कहा, “मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हमेशा गरीब पिछड़े के लिए आवाज उठाते रहे। जब वह दूरसंचार मंत्री थे, तब उन्होंने ऐसी योजना बनाई की हर लोगों तक इंटरनेट सेवा पहुंचे। आज आपके हाथों में जो मोबाइल है, जिसकी तस्वीर आप खींच रहे हैं, वह मेरे पिता की देन है।”

‘मेरे पिता की देन से है घरों में राशन’ (Chirag Paswan in Jharkhand)

चिराग पासवान (Chirag Paswan in Jharkhand) ने आगे कहा कि आज जो घरों में राशन है वह भी उनके पिता रामविलास पासवान की देन है। उन्होंने कहा, “जब मेरे पिता खाद्य सुरक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने ऐसी योजना बनाई कि हर गरीबों को मुफ्त में अनाज मिले। जब उन्होंने यह प्रस्ताव लाया, तो यही कांग्रेस के लोग ने विरोध शुरू कर दिया। लेकिन आज पूरी दुनिया में सबसे बड़ी योजना जन वितरण प्रणाली योजना है। इस योजना के तहत हम प्रतिवर्ष 80 करोड लोगों को मुफ्त में अनाज दे रहे हैं। आज हर गरीब के घर में अनाज पहुंच रहा है।”

Also Read : Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र में इस दिन होंगे विधानसभा चुनाव, CEC राजीव कुमार ने बताई तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *