Bihar Elections : बिहार में बढ़ रहे क्राइम पर बिहार के युवा नेता केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि बिहार में दिन प्रतिदिन हो रहीं निर्मम हत्याओं पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए आदि आलोचना की है। चिराग पासवान ने कहा कि प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुका है बिहार की सुशासन बाबू की सरकार बस नाम की सरकार रह गई है।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भी दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गया है। चिराग पासवान ने कहा कि हो सकता है कि चुनाव को लेकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हो, लेकिन ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाना प्रशासन की भी जिम्मेदारी है। इसके अलावा चिराग पासवान ने एसआईआर कवायद का विरोध करने पर तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।
‘ऐसी सरकार का समर्थन करना दुखद’: चिराग पासवान
चिराग ने बिहार में बढ़ते क्राइम पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि “बिहार में हर दिन कोई न कोई हत्या हो रही है इसपर सरकार या प्रशासन की क्या जिम्मेदारी बनती है। सरकार और प्रशासन मूकदर्शी बन सब देख रहा है। सरकार को यह विचार करना चाहिए कि ये ऐसी घटनाएँ क्यों हो रही हैं? अपराधों का सिलसिला शुरू हो गया है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो स्थिति भयावह हो जाएगी, बल्कि भयावह हो गई है।
अगर यह कहा जा रहा है कि चुनाव के कारण ऐसा हो रहा है, तो मैं यह भी कह सकता हूँ कि ऐसा हो सकता है, यह सरकार को बदनाम करने की साज़िश भी हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे नियंत्रित करना प्रशासन की ज़िम्मेदारी है। इन सबके बीच, मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूँ। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जहाँ अपराध बेकाबू हो गए हैं।
राजद और तेजस्वी यादव पर भी किया सियासी वार। Bihar Elections
इसके अलावा, SIR को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव बहिष्कार के मुद्दे पर चिराग पासवान ने कहा, “मैं कह रहा हूँ कि अगर उनमें हिम्मत है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। ये ऐसे राजनीतिक दल हैं जो अकेले लड़ भी नहीं सकते। बिहार की एक पुरानी पार्टी राजद में अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है, वे कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं। कांग्रेस में भी यहाँ अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है, चिराग पासवान ने 2020 में यही किया था। वे केवल डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। SIR को लेकर जिस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है, वैसा ही उन्होंने CAA के समय भी किया था।”
चिराग ने बिहार में प्रशांत किशोर के काम को सराहा। Bihar Elections
आपको बता दे कि चिराग पासवान को प्रशांत किशोर की राजनीतिक गतिविधियों से काफी प्रभावित हैं। दरअसल बुधवार को चिराग ने पीके के समर्थन में कसीदे पढ़ें उन्होंने प्रशांत किशोर की सराहने करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की ईमानदार भूमिका है। क्योंकि वह कोई जाती धर्म की राजनीति नहीं करते वे बिहार प्रथम (बिहार फर्स्ट) के ध्येय वाक्य के साथ बिहार की राजनीति में आए हैं। और उनके इस एजेंडे को कोई सरकार खत्म नहीं कर सकती उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूँ।
Read Also : Bhopal Curfew: भोपाल में 8 अगस्त तक कर्फ्यू! कमिश्नर ने जारी किया आदेश, पुलिस हुई एक्टिव