Site icon SHABD SANCHI

राजधानी भोपाल में शुरू हुआ चिपको आंदोलन, पेड़ों से ‘चिपकी’ महिलाएं, बोलीं-बुजुर्गों ने बच्चों की तरह पाला, इन्हें कैसे कटने दें

Chipko movement started in Bhopal: राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर और तुलसी नगर इलाके में मंत्री और विधायकों के बंगले बनाये जाने हैं। जिसके लिए इस इलाके में मौजूद 29 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने की तैयारी है, जिसके विरोध में चिपको आंदोलन शुरू हो गया है। शिवाजी नगर और तुलसीनगर के लोग लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी सड़क पर उतर गए। महिलाएं पेड़ों से चिपक गईं और वे भावुक होकर पेड़ों को दुलारने लगी। उनका कहना था कि ये पेड़ बुजुर्गों ने लगाए हैं, हमने इन्हें बच्चों की तरह पाला। अब इन्हें कैसे कटने दें?

बतादें कि आंदोलन के दूसरे दिन गुरुवार सुबह शिवाजी नगर और तुलसी नगर इलाके के लोग 5 नंबर स्टॉप के पास राम मंदिर परिसर में जुटे। इसके बाद महिलाएं वहां आसपास लगे पेड़ों से चिपक गईं। आंदोलन कर रही महिलाओं का कहना है कि तुलसीनगर और शिवाजी नगर में शहर की सबसे ज्यादा हरियाली है। सरकारी बंगलों के लिए अब इन्हे काटने की अब बात हो रही है। सरकार को इस फैसले पर एक बार फिर से सोचना चाहिए। क्योंकि पेड़ हमारे ऑक्सीजन बैंक है। यदि पेड़ काटे जाते हैं तो सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले बुधवार को भी पेड़ कटाने के विरोध में 5 नंबर स्टॉप पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो चुका है।

इसे भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बनाये गए सेना प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे पदभार, रीवा से है इनका गहरा नाता …

कल भी होगा बड़ा प्रदर्शन
भोजपाल जन कल्याण एवं विकास परिषद ने भी पेड़ों के काटने का विरोध किया है। जिसे लेकर बैठक भी हो चुकी है। पर्यावरणविद् उमाशंकर तिवारी ने कहा कि 29 हजार पेड़ों को बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे। जिसके तहत 14 जून को शाम 7 बजे नूतन कॉलेज के सामने शिवाजी नगर में पेड़ों का पूजन रक्षा सूत्र बांधकर उनकी की रक्षा का वचन दोहराएंगे। इसके साथ ही शहर के सांसद, विधायक और अधिकारियों के पास जाएंगे। और जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण लेंगे।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version