China Virus HMPV : चीन में आया नया वायरस, भारत को याद आया कोरोना

China Virus HMPV

China Virus HMPV : दुनिया भर में मौतों का तांडव खेलने वाला कोरोना चीन से निकला था। जिसने कई देशों की रातों की नींद उड़ा दी। चीन में एक बार फिर से नये वायरस ने जन्म लिया है। इस वायरस का नाम HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) है। चीन में आए इस वायरस ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। सर्दी में HMPV वायरस से लोगों में सांस लेने संबंधी समस्याएं आ रही हैं। जिसको लेकर अब भारत में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। चीन से निकले इस नये वायरस ने एक बार फिर से डरा दिया है।

चीन में जन्मा नया वायरस | China Virus HMPV

साल 2020, जनवरी में भारत में कोविढ-19 नाम के वायरस ने मौतों के ढेर लगा दिए थे। कड़ाके की ठंड में अस्पतालों में कोरोना पीड़ित मरीजों की भरमार हो गई थी। आलम यह था कि मुर्दाघरों में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ गई थी। यही नहीं शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी मुर्दाघाट खाली नहीं मिल रहे थे। अब कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद फिर से चीन में नये वायरस HMPV की दस्तक ने डरा दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन में HMPV से पीड़ित कई मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। खबर है कि चीन में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

भारत में चीनी वायरस का डर

चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि चीन में एचएणपीवी वायरस के कई मामले तेजी से आए हैं। अस्पतालों में बड़ी संख्या में इस वायरस से ग्रसित मरीज भर्ती हो रहे हैं। जिसको लेकर भारत में भी चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र) देश में सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। इस वायरस की स्थिति पर जल्द ही अपडेट दिया जाएगा। हालांकि भारत में अभी इस वायरस से संक्रमित एक भी मामला नहीं आया है।

एचएमपीवी सांस से जुड़ा संक्रमण

एक अधिकारी ने बताया, “हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हम खबरों की जांच करेंगे और इसके हिसाब से अपडेट करेंगे।” वहीं सूत्रों ने WHO से जुड़ी एक एजेंसी से मिले अपडेट के बाद कहा, “16-22 दिसंबर के डेटा से पता चलता है कि चीन में मौसमी इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) सहित तीव्र सांस से जुड़े संक्रमणों में वृद्धि हुई है।”

कोरोना के जैसा है HMPV वायरस

चीन का नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण कोरोना जैसे हैं। यह वायरस भी व्यक्ति के सांस छोड़ने से दूसरे को फैलता है। जब एक व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के आसपास हो तो भी वह इस वायरस से ग्रसित हो सकता है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस न्युमोवायरिडे परिवार के मेाटपन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा है। इस वायरस की खोज 2001 में ही हो गई थी। यह मुख्य रूप से श्वसन संक्रमण है। यह पीड़ित व्यक्ति के खांसने, छींकने से फैलता है।

Also Read : Savitribai Phule Jayanti : कौन हैं देश की पहली महिला शिक्षक जिन्हें पीएम मोदी ने किया याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *