अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर दखल दे रहा चीन!

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के राष्ट्रपति पर आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में दखल देने का आरोप लगाया है. ब्लिंकन का कहना है कि हमने इस बारे में साबुत देखे हैं. इसे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए थे.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का तीन दिवसीय चीन का दौरा खत्म हो चूका है. अब उन्होंने चीन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ब्लिंकन का कहना है कि चीन आगामी अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने और तर्कसंगत रूप से हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है. विदेश मंत्री ब्लिंकन अपने चीन दौरे के बाद CNN को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सैन फ्रैंसिस्को में दिए मैसेज को चीन के सामने दोहराया। इस मैसेज में अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल न देने को कहा था. जिसके बाद चाइना ने भी इस पर सहमति जताई थी.

अमेरिकी चुनावों में चीन के हस्तक्षेप के सवाल पर ब्लिंकन कहते हैं कि, हमारे चुनाव में चीन का दखल कुछ ऐसा है. जिस पर हम बहुत सावधानी से विचार कर रहे है. हमें चीन के हस्तक्षेप के कई साबुत मिले हैं, जो हमें बिल्कुल स्वीकार नहीं हैं. मैं इस बात को बार- बार दोहरा रहा हूँ ताकि इसे सुना जाए. चीन और उसके मित्र देश अलग-अलग कैंपेन चलाकर अमेरिका को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.

विदेश मंत्री ने बताया कि उनके चीन दौरे पर टेक्नोलॉजी से लेकर बीजिंग के मास्को के साथ रिश्ते और कई विवादित मुद्दों पर लम्बी चर्चा की.

चीन और अमेरिका सहयोगी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार 26 अप्रैल को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी. इस दौरान जिनपिंग ने कहा था चीन और अमेरिका एक दूसरे के सहयोगी हैं दुश्मन नहीं। हमें एक दूसरे को चोट पहुंचाने के बजाय, एक-दूसरे को सफल बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

एंटनी बिल्कान ने यहूदी विरोधी घटनाओं को स्वीकारा

दूसरी तरफ, ब्लिंकन ने अमेरिका में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों के बीच यहूदी विरोधी घटनाएं होने की बात को स्वीकारा है. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि अमेरिका विरोध के अधिकार का बचाव करता है. फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष पर लोगों की भावनाएं जुड़ गई हैं.

एंटनी ब्लिंकन ने उन आरोपों का भी खंडन किया है. जिसमें दवा किया गया था कि प्रदर्शनों के कारण अमेरिका, इजराइल को हथियार भेजना बंद कर देगा। विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि यूक्रेन युद्ध के दौरान चीन की ओर से रूस के समर्थन की निंदा करता हुं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस तरह से समर्थन जारी रहेगा तो अमेरिका मौजूद प्रतिबंधों के अलावा 100 से अधिक चीनी संस्थानों और व्यक्तियों पार करवाई करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *