Children’s education disrupted due to lack of road in Amaon village of Rewa: रीवा जिले की त्यौंथर तहसील के अमांव गांव में सड़क न होने से ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव का एकमात्र कच्चा रास्ता बारिश में कीचड़ से भर जाता है, जिससे स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, क्योंकि कीचड़ के कारण उनकी यूनिफॉर्म और जूते खराब हो जाते हैं।
गांव की छात्रा वैष्णवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर रीवा कलेक्टर डॉ. प्रतीभा पाल से पक्की सड़क बनवाने की गुहार लगाई है। वीडियो में उसने कहा, “कीचड़ के कारण स्कूल जाना मुश्किल है, ड्रेस और जूते खराब हो जाते हैं। हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है। कृपया सड़क बनवा दें।” यह वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।