Site icon
SHABD SANCHI

रीवा के विनी कैफे का केक खाकर बीमार हुआ बच्चा, फ्रूड सेफ्टी विभाग ने मारी रेड

Child fell ill after eating cake from Vini Cafe in Rewa

Child fell ill after eating cake from Vini Cafe in Rewa

Child fell ill after eating cake from Vini Cafe in Rewa: रीवा शहर के कॉलेज चौराहा स्थित हेडगेवार नगर में संचालित विनी केफे में शुक्रवार को फ्रूड सेफ्टी विभाग की टीम ने औचक छापेमारी करते हुए केक की जांच किया है।

फ्रूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि उन्हे एक शिकायत प्राप्त हुई है कि विनी कैफे से शिकायतकर्त्ता ने केक की खरीदी किया था। उस केक को खाने के बाद उनके बच्चे की तबियत बिगड़ गई और उल्टी-दस्त से उनका बच्चा पस्त हो गया। शिकायत के आधार पर केक और कैफे के रसोई आदि की जांच की गई। उन्होने बताया कि सम्पेल लिया गया, इसकी जांच लैब में की जाएगी। जांच रिर्पोट के आधार पर कैफे संचालक के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।

Exit mobile version