Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: घर से निकले छह वर्षीय बच्चे को दिनभर ढूढ़ते रहे परिजन, शाम को सेप्टिक टैंक में मिला शव, जानिए पूरी घटना

septic tank

septic tank

Child dies due to drowning in septic tank in Rewa: रीवा में छह वर्षीय मासूम बच्चे की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेलते वक्त अचानक से गायब हो गया। परिजन करीब चार घंटे तक पूरे गांव में बच्चे की तलाश में भटकते रहे, इस दौरान उसका शव सेप्टिक टैंक के अंदर मिला। घटना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र शाहपुर चौकी अंतर्गत रहट गांव की है।

बताया जा रहा है कि छह वर्षीय सिद्धार्थ नट बीते दिवस दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से निकला था, काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया, तो घरवाले उसकी तलाश करने निकल पड़े। शाम 6 बजे तक गांव के नदी-नाले और तालाब में बच्चे की तलाश में परिजन भटकते रहे, थकहार कर जब वो वापस घर आए तो पड़ोस में बने अमरनाथ नट के खुले सेप्टिक टैंक में कांटा डाला गया। जहां बच्चे का शव मिला। परिजन बच्चे के जीवित होने की आश में उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत कर दिया। जहां पुलिस द्वारा पंचनामा कारवाई कर शव का पीएम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version