Chief Minister Yogi Aditya Nath in Maharastra: पुणे में योगी आदित्य नाथ ने कहा- महाराष्ट्र भक्ति और शक्ति की भूमि रही है। यहीं गुरु समर्थ रामदास ने वीर छत्रपति शिवाजी का मार्गदर्शन किया। जब-जब भक्ति और शक्ति का अद्भुत मिलन होता है, गुलामी की दासता से मुक्ति मिलती है।उन्होंने आगे कहा 500 वर्षों की गुलामी की दासता से मुक्त होकर आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन चूका है। नव्य और भव्य अयोध्या आप सभी को बुला रही है।
छत्रपति शिवाजी महाराज ने पूरे भारत को जिस तेज को लहराया था। औरंगजेब की सत्ता को चुनौती देते हुए, उन्होंने औरंगजेब को ऐसे तड़पने के लिए छोड़ दिया कि कोई पूछ नहीं रहा है…। ये बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाराष्ट्र के पुणे स्थित आलंदी में श्री गीता भक्ति अमृत महोत्सव के दौरान कही।
साधु-संतों ने किया CM योगी का स्वागत
महोत्सव में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ का देशभर के साधु-संतों ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें श्रीराम मंदिर निर्माण का नायक बताते हुए उनका अभिनंदन किया। योगी आदित्यनाथ ने स्वामी गोविंद देव गिरि को अंगवस्त्र और गणेश जी की प्रतिमा भेंटकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर योगी ने स्वामी गोविंद देव गिरी के जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन भी किया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज के 75वें जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम रखा गया।
महाराष्ट्र के पुणे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या कहा जानने के लिए वीडियो देखें