सीधी। जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों में सीधी जिला प्रशासन जुट गया है। तैयारी की समीक्षा बैठक कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 मई को मुख्यमंत्री महोदय का जिला मुख्यालय तथा मझौली में कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री महोदय सीधी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन तथा मझौली में जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान निर्धारित प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, मझौली आर पी त्रिपाठी, चुरहट शैलष द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, रोशनी ठाकुर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।