Site icon SHABD SANCHI

मुख्यमंत्री ने उज्जैन से लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की राशि

एमपी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को ग्राम पंचायत नलवा जिला उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त उनके खातों अंतरित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया।

सतना और मैहर के 3 लाख से ज्यादा लोगो को लाभ

सतना और मैहर जिले की 3 लाख 76 हजार 172 हितग्राही लाडली बहनों के खाते में 46 करोड 13 लाख रुपए की राशि आई है। इसके अलावा 250 रूपये प्रति हितग्राही के मान से 9 करोड 44 लाख रूपये की विशेष राशि राखी के सगुन के तौर पर सतना और मैहर जिले की लाडली बहनों के खाते में अंतरित की गई है। उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण सतना जिले के बाल संरक्षण इकाई में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष चन्द्रकिरण श्रीवास्तव तथा सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हितग्राही लाडली बहनों द्वारा देखा गया।

Exit mobile version