Site icon SHABD SANCHI

हरदा में लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट की तलब, राजपूत छात्रावास में पुलिस ने चलाया था डंडा

हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा के छात्रावास में हुई घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन हरदा से मामले की विस्तृत जांच कर डिटेल रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक्स पर कहा कि प्रदेश में सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव बना रहे, यही हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

करणी सेना ने किया था प्रदर्शन

दरअसल मध्यप्रदेश के हरदा में चक्काजाम कर रहे करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसका प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। भोपाल, रतलाम समेत प्रदेश के कई शहरों में चक्काजाम और प्रदर्शन किया गया। आदोलन के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हरदा पहुंचे, उन छात्रों से मिले जिनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर बच्चों सहित महिलाओं को पीटने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की। वही इस मामले को सीएम मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है और पूरी रिर्पोट तलब की है।

Exit mobile version