मऊगंज। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज जिले में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में बहुती जलप्रपात पर्यटन स्थल तथा देवतालाब शिव मंदिर को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव देवतालाब स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। समारोह में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी करेगे। मुख्यमंत्री के मऊगंज जिला आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को लेकर समीक्षा कर रहे है।
हुई तैयारी बैठक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के देवतालाब क्षेत्र में हो रहे दौरा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में एक तैयारी बैठक की गई। बैठक में विधायक देवतालाब तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिले के लिए महत्वपूर्ण है। सभी तैयारियां समय पर और उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, पार्किंग, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं।
कलेक्टर ने बताया सीएम का शेडयूल
बैठक में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री सबसे पहले पर्यटन स्थल जलप्रपात पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री देवतालाब पहुंचकर शिवमंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री देवतालाब स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। बैठक के बाद विधायक देवतालाब तथा कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया।