एमपी के लिए गुड न्यूज़! इस जिले में बनेगा मेगा इन्वेस्टमेंट जोन

MP Mega Investment Zone Vikram Udyogpuri News

MP Mega Investment Zone Vikram Udyogpuri News In Hindi | मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नागरिको के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें की प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विक्रम उद्योगपुरी को मेगा इन्वेस्टमेंट जोन के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर विचार किया जाए।

सीएम ने कहा की उज्जैन में आईटी पार्क के द्वितीय चरण का कार्य समय सीमा निर्धारित कर पीपीपी मोड पर तत्काल आरंभ किया जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Madhya Pradesh State Industrial Development Corporation Limited) के संचालक मंडल की बैठक में निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें: संविदा स्वास्थ्य कर्मी 28 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, सीएमएचओ को दी सूचना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने औद्योगिक कम्पनियों को दीर्घकालीन, अल्पकालीन ऋण, पूंजीगत सब्सिडी आदि के रूप में दी जाने वाली वित्तीय सहायता के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए ऋणों की वसूली की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कार्पोरेशन के प्रबंधकीय तथा लेखा संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *