उज्जैन। एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए नव वर्ष खास हो गया है, क्योकि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्यार्थी रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक अध्यक्ष कमलेश डी. पटेल को विक्रम विश्वविद्यालय डी लिट् (मानद उपाधि) की उपाधि प्रदान कर रहा है। एक तरह से मोहन यादव और विक्रम विश्वविद्यालय दोनों के लिए यह शुभ अवसर के रूप में देखा जा रहा है। सीएम को यह डिग्री एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और कुलगुरू प्रो अर्पण भारद्वाज देने जा रहे है। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को विवि का दीक्षांत समारोह आयोजित है। इस अवसर पर यह उपाधि दी जा रही है।
इन्हे मिल चुकी है उपाधि
इससे पहले पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, ले कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, पूर्व न्यायाधीश रमेशचंद्र लहोटी, सोमयाजी दीक्षित, इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और पद्मभूषण डॉ. अनिल कोहली को यह उपाधि प्रदान की जा चुकी है।
ये विभूतिया दे चुकी है अपना उद्रबोधन
विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोहों को ख्यातिप्राप्त विद्वान संबोधित कर चुके है। इनमें जवाहरलाल नेहरू, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सर सीपी रामास्वामी अय्यर, डॉ. कालूलाल श्रीमाली, पं. द्वारकाप्रसाद मिश्र, पं. कुंजीलाल दुबे, बाबू जगजीवनराम, डॉ. गोविंद नारायण सिंह, श्रीमती महादेवी वर्मा, श्रीमती इंदिरा गांधी, डॉ. सरोजिनी महिषी, डॉ. गोपाल स्वरूप पाठक, प्रो. नुरुल हसन, डॉ. हरगोविंद खुराना और डॉ. सतीश चंद्रा, एपीजे अब्दुल कलाम आदि शामिल हैं ।
सीएम का है योगदान
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के लिए यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है कि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विद्यार्थी जीवन से इस विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाने के लिए नये पाठ्यक्रमों को लागू करवाने के साथ ही इसकी लोकप्रियता को जन जन तक पहुंचाया और उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए केंद्र और राज्य की अनेक योजनाओं और कार्यों को लागू किया। आज भी उनका लगाव इस विश्वविद्यालय के साथ अपनी मातृ संस्था के रूप मे होने के कारण यह विश्वविद्यालय डॉ मोहन यादव के कारण भी पहचाने जाने लगा है ।
18 साल बाद दी जा रही मानद उपाधि
उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय का इस 29वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही गुजरात के पद्म भूषण से सम्मानित हार्टफुलनेस मेडिटेशन के संस्थापक कमलेश डी. पटेल को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी । उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2007 में, यानि 18 साल पूर्व, विश्वविद्यालय ने अंतिम बार मानद उपाधि प्रदान की थी। इस वर्ष का दीक्षांत समारोह इसलिए भी विशेष है क्योंकि विश्वविद्यालय लंबे अंतराल के बाद फिर से मानद उपाधि प्रदान करने जा रहा है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को समाज के वंचित वर्ग के उत्थान और समाज सेवा में असाधारण समर्पण के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।
169 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान
इसके साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में 30 मार्च को आयोजित होने जा रहे 29वे दीक्षांत समारोह मे 169 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी । इसमें 70 विद्यार्थियों को उपाधि और 99 विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे वही 2 शोधार्थियों को डी लिट् उपाधि प्रदान की जाएगी।