Site icon SHABD SANCHI

छात्र प्रदर्शन के आगे झुके चीफ जस्टिस Obaidul Hassan,दिया इस्तीफा

Chief Justice Obaidul Hassan resigned : Bangladesh के मुख्य न्यायाधीश Obaidul Hassan ने प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद आखिरकार इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। Bangladesh के मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश Obaidul Hassan शनिवार शाम को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। उन्हें पिछले साल Bangladesh मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था।

मुख्य न्यायाधीश Obaidul Hassan हसीना के करीबी

आपको बता दें कि ओबैदुल हसन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बहुत करीबी भी माना जाता है। यही कारण है की अब छात्र उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं Bangladesh में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश के मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं । शनिवार को ढाका में हाई कोर्ट की बिल्डिंग के सामने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए और मुख्य न्यायाधीश समेत सात जजों के इस्तीफे की मांग की।

प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे थे और उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे यह आंदोलन जारी रखेंगे। इस बीच, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई कोर्ट परिसर में बांग्लादेशी सेना के जवानों को तैनात किया गया है ।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे महमूद साजिब

प्रदर्शनकारियों के हाथों में बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज था और वे जोर-जोर से अपनी मांगों को लेकर अड़े थे । बांग्लादेशी मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आसिफ महमूद साजिब ने किया, जो नवगठित अंतरिम सरकार के सलाहकारों में से एक हैं।

महमूद साजिब ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की और कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांग मुख्य न्यायाधीश समेत सात जजों के इस्तीफे को लेकर है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला अदालतों का इस आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है और प्रदर्शनकारियों से जिला अदालतों के सामने न बैठने का अनुरोध भी किया है ।

मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ क्यों भड़का गुस्सा ?

दरअसल, मुख्य न्यायाधीश ने नई अंतरिम सरकार से सलाह किए बिना ही फुल-कोर्ट मीटिंग बुला ली थी, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कोर्ट के जज साजिश का हिस्सा हैं। माहौल को तनावपूर्ण होता देख फुल-कोर्ट मीटिंग रद्द कर दी गई। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का घेराव जारी रखा। छात्रों ने मुख्य न्यायधीश को चेतावनी दी है की वह एक घंटे के भीतर अपने पद से इस्तीफा दें ।

इसे भी पढ़ें:

आसिफ महमूद साजिब ने मीटिंग रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर कहा कि वह मुख्य न्यायाधीश के तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जन आंदोलन की मांगों का सम्मान किया जाना चाहिए। इस पूरी घटना ने बांग्लादेश के न्यायिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बांग्लादेश की स्थिति किस दिशा में जा रही है

Read Also :

Exit mobile version