Site icon SHABD SANCHI

MP Loksabha Chunav 2024: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रेस कांफ्रेंस

loksabha chunav 2024 second -

loksabha chunav 2024 second -

मध्यप्रदेश में द्वितीय चरण मतदान में मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने चुनाव संबंधी सभी प्रकार की जानकारियों को मीडिया के समक्ष साझा किया।

26 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो और होशंगाबाद में लोकसभा चुनाव की वोटिंग की जाएगी। इसके लिए 25 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कांफ्रेंस रखी. इसके माध्यम से उन्होंने चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को मीडिया के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 लोकसभा सीटों की 47 विधानसभाओं में वोट डाले जाएंगे। जिसमें कि 80 उम्मीदवार शामिल हैं. जिनमें 75 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना जिले में हैं, जिनकी संख्या 19 है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके लिए 12828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 6 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

कुल वोटर

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 है, जिनमें 1 लाख 18 हजार दिव्यांग वोटर्स शामिल हैं. पचासी वर्ष की अधिक उम्र के 64703 वोटर्स और सौ वर्ष के वोटर्स को संख्या 1108 है. इसके अलावा 18 से 19 वर्ष के वोटर्स की संख्या 3 लाख 29 हजार 317 है. सर्विस वोटर्स की संख्या 13230 है.

बूथ की जानकरी मुख्य चुनाव पदाधिकारी में बताया कि दूसरे चरण के मतदान में 1136 पिंक बूथ हैं, जिसमें दिव्यांग संचालित बूथ 32 आदर्श मतदान केंद्र 498 हैं. इसके अलावा संवेदनशील बूथों की संख्या 2865 है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8 हजार हथियारों को शामिल किया गया है. सुरक्षा में 676 FST और 810 SST की टीम तैनात है.

Exit mobile version