CEC Gyanesh Kumar Family : अधिकारियों से भरा हुआ है मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar का परिवार, बेटी दामाद दोनों सिविल सर्वेंट!

CEC Gyanesh Kumar Family : ज्ञानेश कुमार को देश का 26वां मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है, जिसके बाद से वे काफी चर्चा में हैं। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस हैं। वे कुछ समय के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्होंने केंद्रीय गृह विभाग और सहकारिता विभाग में भी काम किया। वे सहकारिता विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए, जिसके बाद वे चुनाव आयुक्त बन गए। अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। आइए जानते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार के सदस्य कौन-कौन हैं?

आगरा के रहने वाले हैं ज्ञानेश कुमार। CEC Gyanesh Kumar Family

ज्ञानेश कुमार गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। उनके पिता सुबोध कुमार गुप्ता पेशे से डॉक्टर हैं और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सरकारी नौकरी में होने की वजह से उनके पिता सुबोध कुमार का अक्सर तबादला होता रहता था, इसलिए ज्ञानेश कुमार की पढ़ाई कई शहरों में हुई। ज्ञानेश कुमार ने अपनी पढ़ाई गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों से पूरी की। उन्होंने लखनऊ के कैल्विन तालुकदार कॉलेज से 12वीं की और इस स्कूल के टॉपर भी रहे। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के क्वींस कॉलेज से भी पढ़ाई की। 12वीं के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर में दाखिला ले लिया। यहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। इसके बाद वे कुछ समय दिल्ली में रहे और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और 1988 में आईएएस बन गए।

भाई हैं आईआरएस, बहनोई आईपीएस | CEC Gyanesh Kumar Family

ज्ञानेश कुमार का परिवार आईएएस, आईआरएस से भरा हुआ है। उनके छोटे भाई मनीष कुमार आईआरएस अधिकारी हैं, जबकि उनकी बहन रोली इंदौर में एक स्कूल चलाती हैं। उनके पति उपेंद्र कुमार जैन आईपीएस अधिकारी हैं। ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुमार जैन 1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के एडीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी हैं। अभिश्री ने भी 2017 की सिविल सेवा परीक्षा पास की और 2018 में आईआरएस बन गईं। इस तरह ज्ञानेश कुमार का परिवार आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारियों से भरा हुआ है।

बेटी आईएएस और दामाद हैं आईआरएस अधिकारी।

ज्ञानेश कुमार की अगली पीढ़ी भी किसी से कम नहीं है। इस पीढ़ी में भी आईएएस, आईआरएस अधिकारी मौजूद हैं। उनकी बड़ी बेटी मेधा रूपम आईएएस अधिकारी हैं, जबकि उनके पति मनीष बंसल भी आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ही 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मेधा रूपम वर्तमान में कासगंज की डीएम हैं, जबकि मनीष बंसल सहारनपुर के जिलाधिकारी हैं। इसी तरह उनकी दूसरी बेटी अभिश्री आईआरएस अधिकारी हैं और उनके पति अक्षय लाबरू आईएएस अधिकारी हैं। अक्षय लाबरू त्रिपुरा कैडर के 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Read Also : Gyanesh Kumar CEC : आधी रात को नियुक्ति पर बवाल, खतरे में पड़ी ज्ञानेश कुमार की कुर्सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *