Site iconSite icon SHABD SANCHI

छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ नहीं गड़बड़ी है-मोहन यादव

Chhindwara Loksabha Seat 2024Chhindwara Loksabha Seat 2024

Chhindwara Loksabha Seat 2024

Chhindwada Loksabha Seat News: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट हॉटस्पॉट बनी हुई हैं. मुकाबला दिनों दिन दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी इस सीट को जीतने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही है.

Chhindwara Loksabha Seat 2024: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मुकाबला दिनों दिन रोचक होता जा रहा है. BJP इस सीट को जीतने की लिए पूरी ताकत झोक रही है, तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ इसे बचाने के लिए पूरे परिवार के साथ चुनावी मैदान में हैं. ऐसा पहली बार है जब  इस सीट पर फाइट बराबर की देखी जा रही है. जानकारों की माने तो इस समय कोई कुछ नहीं कह सकता है कि छिंदवाड़ा परिणाम क्या होगा. मुकाबला बराबरी का माना जा रहा है. इसी बीच सियासी बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. चाहे फिर सीएम मोहन हों या फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पक्ष में उनके समर्थक हर तरफ से बयानबाजी कर रहे हैं.

अब छिंदवाड़ा आजाद होगा- सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आप परिवारवाद लगाकर नोट तंत्र के आधार पर चुनाव जीतना चाहते हैं. जनता अब सब कुछ समझ चुकी है”. उन्होंने कहा कि जनता की जो दिल की आवाज आती है, तो बड़े-बड़े अहंकारी धराशाई हो जाते हैं. ‘अब छिंदवाड़ा आजाद होगा. छिंदवाड़ा का अपना सांसद होगा.’ 

सब बदल गए साहब, हम नही बदलेंगे- समर्थक

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम क़मलनाथ अपने बेटे के लिए कल शाम शहर के समीप ग्रामीण इलाकों में रोड शो कर रहे थे. रोड शो के दौरान एक कार्यकर्ता ने कमलनाथ के पास आकर कहा, “सब बदल गए साहब, हम नहीं बदलेंगे.”

Exit mobile version