Chhath Puja 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ राष्ट्रीय पर्व बन गया है. यह पर्व अब देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उदय ने दुर्गा पूजा और नवरात्रि जैसे त्योहारों को वैश्विक होते देखा है. हमारे त्योहार और ग्लोबल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों और खासकर बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के छठ मनाने के बीच शुक्रवार को यह कही. मोदी भाजपा द्वारा पिछले कई वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित दिवाली मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वह कल का लोकल अभियान को लोगों का समर्थन मिला है. गत एक सप्ताह में लगभग 4.5 लाख करोड रुपए का कारोबार हुआ है जिसमें दिवाली और छठ से संबंधित खरीदारी शामिल है.
पीएम ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री ने कृत्रिम मेधा (AI) का इस्तेमाल ‘ डीप फेक’ बनाने के लिए किए जाने पर चिंता जातायी . उन्होंने कहा कि हमारे जैसे विविधता पूर्ण समाज में ‘डीप फेक’ एक बड़ा संकट पैदा कर सकते हैं और यहां तक की समझ में असंतोष की आग भी भरका सकते हैं, क्योंकि लोग मीडिया से जुड़ी किसी भी चीज पर इस तरह भरोसा करते हैं जैसे आमतौर पर गिरवा वस्त्र पहने व्यक्ति को सम्मान देते हैं.
‘डीप फेक तकनीक ने मुझे भी नहीं छोड़ा’
पीएम ने कहा कि दीप तकनीक ने मुझे भी नहीं छोड़ा. मैंने गरबा महोत्सव में गाते हुए अपना एक वीडियो देखा, जबकि मैने स्कूल के दिनों से ऐसा नहीं किया है. उन्होंने मजाककिया लहजे में कहा यहां तक की जो लोग उन्हें प्यार करते हैं वह भी वीडियो को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं.