Chhatarpur Lavkushnagar Road Accident: साहब सिंह को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया। हादसा तब हुआ जब मंत्री बरहा गांव में दशहरा मिलन समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने घटना की पुष्टि की और वाहन की पहचान कर कार्रवाई शुरू की।
Chhatarpur Lavkushnagar Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में शामिल एक वाहन ने बसंतपुर तिराहे के पास एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 70 वर्षीय साहब सिंह के दोनों पैर कट गए, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, बुदौरा गांव निवासी साहब सिंह दिवाली की खरीदारी कर लवकुशनगर से लौट रहे थे। ई-रिक्शा में सात सवारियां थीं। गौरीहार मार्ग पर पहुंचते ही काफिले के एक वाहन ने पीछे से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया और सवारियां सड़क पर गिर पड़ीं। हादसे में साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल पुलिस वाहन से लवकुशनगर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद साहब सिंह को जिला अस्पताल छतरपुर और फिर गंभीर हालत के कारण ग्वालियर रेफर किया गया। परिजनों के मुताबिक, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार बरहा गांव में दशहरा मिलन समारोह से लौट रहे थे, जब उनके काफिले के एक वाहन ने यह टक्कर मारी।
लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और जांच शुरू कर दी है।

