Site icon SHABD SANCHI

Chhaava Total Box Office Collection | Pushpa 2 और Padmavat से आगे

Chhaava Total Box Office Collection In Hindi

Chhaava Total Box Office Collection In Hindi

Chhaava Total Box Office Collection In Hindi | साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है. फिल्म हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है. विक्की कौशल की इस फिल्म ने साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म का तमगा भी अपने नाम कर लिया है.फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने पिछले 10 दिनों में जो धाकड़ कमाई की है, उसे देखकर लग रहा है कि ये ऐसे ही कमाल करती चली जायेगी. फिलहाल दसवें दिन तक के पूरे आंकड़े आ चुके हैं जिसमें कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार जा चुकी है। सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म टोटल 23 तारीख तक यानि की सेकंड मंडे तक 326.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है। प्रतिशत में अगर निकले तो फिल्म अपने बजट से ढाई गुना से ज्यादा कमा चुकी है। छावा का ये रिकॉर्ड अपने आप में काफी बड़ा है। ये रिकॉर्ड ऐसा है की इसने पिछले साल की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Tesla India Entry; जल्द भारत में बिकेंगी Tesla की गाड़िया वो भी सस्ते में

Exit mobile version