Chhaava OTT Release: जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही छावा

Chhaava OTT Release: अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा ने सिनेमाघरों में आग लगा दी है, छावा फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी, लेकिन दो महीने के बाद भी यह फिल्म अभी थिएटरों से हटी नहीं है, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना लिए हैं, इतना ही नहीं, विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। वहीं अब छावा फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जिन लोगों ने अब तक छावा मूवी नहीं देखी है, वे इस फिल्म को बहुत ही जल्द घर बैठे एंजॉय कर सकेंगे, क्योंकि पता चल चुका है कि छावा फिल्म कब और किस डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है।

कब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी छावा

अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन तो किया ही, साथ ही फिल्म की भी जमकर प्रशंसा की गई, विक्की कौशल की अदाकारी की तो दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। वहीं बताते चलें कि जिन लोगों ने अब तक छावा फिल्म नहीं देखी है, उनके लिए गुड न्यूज है, क्योंकि अब वे घर पर आराम से बैठ छावा मूवी देख सकेंगे। दरअसल छावा मूवी बहुत ही जल्द नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 अप्रैल को छावा मूवी का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। यानी कि 11 अप्रैल से जिन दर्शकों ने फिल्म अभी तक नहीं देखी है, या फिर जिन्हें दोबारा देखनी है वे सब नेटफ्लिक्स पर इसे देख पाएंगे।

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विक्की कौशल की फिल्म छावा 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में भी शामिल हो चुकी है। फिल्म की टोटल कमाई लगभग 612.62 करोड़ रुपए है, हालांकि यह एग्जैक्ट आंकड़े नहीं हैं। वहीं छावा के ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बताएं तो इस फिल्म ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बना लिए हैं और थिएटरों में धमाका करने के बाद यह नेटफ्लिक्स पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ ही अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *