Chhaava Film Total Worldwide Collection In Hindi: पिछले ही महीने 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज बके लगभग 1 महीने बाद भी इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस में अभी तक कायम है, और यह फिल्म रोज कामयाबी के नए रिकार्ड बना रही है, ना केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस बल्कि दुनिया भर में यह फिल्म देखी जा रही है। अब खबर है इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट में 10 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, और इसने रजनीकान्त की फिल्म 2.0 को पीछे कर दिया है।
Rewa के युवाओं के लिए गुड न्यूज़, PM Internship Scheme में आसानी से हो रहा पंजीयन, मिलेंगे ₹5000
छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन | Chhaava Film Total Worldwide Collection
छावा ने रिलीज के लगभग 1 महीने बाद ही कमाई के नए आयाम बनाते हुए छप्परफाड़ कमाई की है, छावा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, सैकनिल्क नाम की एक वेबसाईट के अनुसार, विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म ने अब तक 31 दिनों में कुल 758.5 करोड़ की कमाई की है, अब तक के कलेक्शन के अनुसार इस फिल्म ने 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने एक नया रिकार्ड भी बना लिया है, यह फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में नंबर 10 तक पहुँच गई है, और इसने सुपरस्टार रजनीकांत की 2018 में आई फिल्म ‘रोबोट 2.0’ को पीछे छोड़ दिया है।
इतिहास पर आधारित फिल्म छावा | Chhaava Film Story
फिल्म छावा ऐतिहासक पृष्ठभूमि की फिल्म है, जो मराठा छत्रपति संभाजी राजे के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्हें खूब वाहवाही भी मिल रही है। वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येशुबाई का किरदार निभाया है, जबकि औरंगजेब की भूमिका अक्षय खन्ना ने निभाई है। दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा सहायक भूमिकाओं में नजर आए हैं।
मध्यप्रदेश के नगरों को तैयार करने सरकार का बड़ा प्लान, बनेगे 2 मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र
सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
भारत की अब तक सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड करने वाली फिल्मों के लिस्ट में, आमिर खान की 2016 में आई फिल्म दंगल नंबर 1 पर है, जबकि राजमौली की बहुचर्चित फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, जबकि राजामौली की ही आरआरआर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के हिसाब से देखें तो बाहुबली 2: द कन्क्लूजन अभी भी नंबर 1 पर है।