Chhaava Movie Poster: विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी यानि कि कल रिलीज होने वाला है, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने से पहले मेकर्स दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखने के लिए फिल्म का धांसू पोस्टर रिवील कर रहें हैं। छावा फिल्म का एक और खतरनाक पोस्टर सामने आ गया है, जो कि अभिनेता अक्षय खन्ना है, चलिए बताते हैं कि अक्षय खन्ना फिल्म में कौन का किरदार निभाएंगे।
अक्षय खन्ना का छावा से फर्स्ट लुक
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म छावा में अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे, अब तक फिल्म से उनका एक भी लुक सामने नहीं आया था, लेकिन अब उनका नया लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसे देख आप पहली नजर में पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये अक्षय खन्ना हैं। बड़ी-बड़ी दाढ़ी मूंछों में अक्षय खन्ना का लुक बेहद दमदार लग रहा है। बता दें कि अक्षय खन्ना फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक
अक्षय खन्ना से पहले मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का भी फर्स्ट लुक रिवील किया था, बता दें कि रश्मिका मंदाना फिल्म में महारानी येसुबाई का किरदार निभाते दिखाईं ने, जो संभाजी महाराज की पत्नी थीं।
छावा मूवी की रिलीज डेट
विक्की कौशल की फिल्म छावा की कहानी मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे। विक्की कौशल के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी हैं। छावा का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर द्वारा किया गया है, मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।