Chhaava Director Laxman Utekar Controversy: बॉक्स ऑफिस पर chaava रोजाना नए-नए इतिहास रच रही है। इस फिल्म को दर्शकों का भारी प्यार भी मिल रहा है। वही फिल्म के डायरेक्टर laxman utekar भी अपने काम की वजह से काफी सराहे जा रहे हैं। परंतु लक्ष्मण उटेकर वाहवाही के साथ अब विवादों में भी बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

लक्ष्मण उटेकर पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा
बता दें फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर पर 100 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया गया है, जिसके लिए उन्हें नोटिस भी भेज दिया गया है। यह मानहानि का दावा और किसी ने नहीं बल्कि फिल्म में जिस गणोजी और कान्होजी का जिक्र किया गया है, उन्हीं के वंशजों ने भेजा है। गणोजी और कान्होजी के वंशजों ने नोटिस में यह इल्जाम लगाया है कि लक्ष्मण उटेकर ने उनके वंशजो को फ़िल्म के माध्यम से बदनाम करने की कोशिश की है।
इतिहास से छेड़छाड़ का लगा इल्जाम
पाठकों की जानकारी के लिए बता दे chaava मूवी में दिखाया गया है कि औरंगजेब से लड़ाई के दौरान संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई के भाइयों ने ही संभाजी महाराज को धोखा दे दिया यह और कोई नहीं बल्कि गणोजी और कान्होजी शिर्के ही थे। हालांकि हकीकत में ऐसा हुआ था या नहीं यह किसी को नहीं पता। परंतु गणोजी और कान्होजी शिर्के का कहना है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई है और फिल्म में गलत तथ्यों को दिखाया गया है जिसकी वजह से गणोजी और कान्होजी शिर्के के वंशज लक्ष्मीकांत शिर्के ने फिल्म डायरेक्टर laxman utekar पर मानहानि का दावा ठोक दिया है।
लक्ष्मण उटेकर ने शिर्के वंशजो से मांगी माफी
बात को संभालते हुए डायरेक्टर Laxman Utekar ने शिर्के परिवार से माफी मांग ली है। वहीं शिर्के परिवार के सीनियर सदस्य से इस मुद्दे पर बात भी कर ली है। Laxman Utekar ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने फिल्म में कहीं भी गणोजी और कान्होजी के सरनेम के बारे में बात नहीं की है और ना ही यह बताया है कि गणोजी और कान्होजी किस गांव के निवासी थे। लक्ष्मण उटेकर ने इस पूरे मामले में शिर्के परिवार के सीनियर सदस्य भूषण शिर्के को माफीनामा पेश करते हुए कहा है कि फ़िल्म में किसी भी तरह से इतिहास को तोड़ा मरोड़ा नही गया है। फिर भी यदि किसी की भावनाओ को इससे ठेस पहुँची है तो उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूँ। अब इस पूरे मुद्दे का क्या होगा और निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की परेशानी हल होगी या नही यह तो आने वाला समय ही बताएगा।