‘Chhaava’ Box Office collections Day 1: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म फिल्म ‘छावा’ कल यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से दर्शकों की काफी शानदार प्रक्रिया मिल रही है। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई और अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। रिलीज के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित “छावा” ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दिया है।
‘Chhaava’ ने की इतनी कमाई
कल यानी 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ अपने ओपनिंग दिन में शानदार कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘छावा’ का इस कलेक्शन से सभी काफी कहसह है, वहीं विक्की के करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने ₹15.30 करोड़ का पहले दिन कलेक्शन किया था। अब “छावा” ने रिलीज के पहले दिन लगभग दोगुना कारोबार करके रिकॉर्ड बना लिया है।
गौरतलब है कि, यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है, जिसने 2019 में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की 8.20 करोड़ रुपये की कमाई को पीछे छोड़ दिया। यह फिल्म कथित तौर पर 2025 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग है, जिसने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पिछले महीने अपने पहले दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये स्टार्स है फिल्म में
फिल्म “छावा” हिंदी भाषा की ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म का अनुमानित बजट 130 करोड़ रुपये है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी की भूमिका में मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में हैं। अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते की भूमिका निभा रहे हैं और दिव्या दत्ता सोयराबाई की भूमिका में हैं। यह फिल्म शिवाजी सावंत के प्रशंसित मराठी उपन्यास ‘छावा’ का रूपांतरण है।