Chhaava Box Office Collection In Hindi | विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ शुक्रवार को रिलीज होते ही ऐसी छायी की कमाल हो गया, उसी से अंदाजा होने लगा था कि फिल्म गज़ब करेगी। और फिर पूरे वीकेंड थिएटर्स में ‘छावा’ ने ऐसी भीड़ जुटाई जिसने फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया. वैसे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में विक्की की दमदार परफॉरमेंस का इशारा ‘छावा’ के टीजर और ट्रेलर में ही नजर आने लगा था. फिल्म के गानों और ऑन-ग्राउंड प्रमोशन ने भी असर दिखाया और पहले दिन से ही थिएटर्स में विक्की का जलवा नजर आया। ‘छावा’ को एडवांस बुकिंग में ही जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा था। फिर पब्लिक ने ऐसा माहौल बना दिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से भी काफी आगे बढ़कर परफॉर्म कर दिया है. इसी के साथ हिस्टोरिकल ड्रामा ये फिल्म 2025 की अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट बन गई है.
Chhaava Box Office Collection | Vicky Kaushal | Rashmika Mandanna | Maratha Empire | Akshay Khanna
