Chhaava Box Office collection Day 1 : विक्की कौशल की छावा मूवी ने बचाई बॉलीवुड की शाख, पहले ही दिन की रिकॉर्ड कमाई

Chhaava Box Office collection Day 1 : बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल एक बार फिर अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। आज यानी शुक्रवार को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज का किरदार निभाया है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की है। सेकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक छावा ने पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है। साथ ही फिल्म की खूब तारीफ भी हो रही है। छावा के पहले दिन के कलेक्शन और तारीफ को लेकर ऐसा लग रहा है कि यह इस साल 2025 की दूसरी हिट फिल्म हो सकती है।

विक्की कौशल की खूब तारीफ हो रही है। Chhaava Box Office collection Day 1

फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी। अब छावा सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म के रिव्यू सामने आ चुके हैं। विक्की कौशल ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफ बटोरी है। विक्की कौशल ने शंभाजी महाराज के किरदार में दमदार एक्शन भी दिखाया है। साथ ही फिल्म में अक्षय खन्ना की भी खूब तारीफ हुई है। इंडिया टीवी की जया द्विवेदी ने भी फिल्म को 3.5 स्टार की रेटिंग दी है। जिसमें बताया गया है कि फिल्म की कहानी काफी मनोरंजक है और अक्षय खन्ना की एक्टिंग भी देखने लायक है।

आशुतोष राणा विक्की कौशल के साथ नजर आए।

फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है जिसमें 17वीं शताब्दी में मराठा साम्राज्य और मुगलों के बीच संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित थे। फिल्म में विक्की कौशल के साथ आशुतोष राणा ने भी शानदार काम किया है। लोगों को उनका किरदार भी काफी पसंद आ रहा है। विक्की के साथ रश्मिका मंदाना को भी मुख्य भूमिका में लिया गया था। हालांकि रश्मिका का किरदार काफी छोटा है। अब देखना होगा कि फिल्म इस हफ्ते कितना कलेक्शन कर पाती है।

क्या विक्की कौशल बचा पाएंगे बॉलीवुड की इज्जत? Chhaava Box Office collection Day 1

बीता साल 2024 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल बॉलीवुड फिल्में साउथ की फिल्मों से पिछड़ती नजर आईं। बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ सिनेमा का दबदबा रहा। साथ ही इस साल 2025 की शुरुआत भी साउथ सिनेमा के लिए धमाकेदार रही है। अब तक साउथ की 3 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट हो चुकी हैं। वहीं बॉलीवुड को इस साल अब तक सिर्फ 1 हिट मिली है।

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स फिल्म ने कमाए 150 करोड़

पिछले महीने जनवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 150 करोड़ रुपए कमाए हैं। साथ ही यह फिल्म इस साल की पहली बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन गई है। अब विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से भी अच्छी कमाई की उम्मीद है और यह फिल्म इस साल की अब तक की दूसरी हिट फिल्म का ताज भी पहन सकती है। हालांकि वीकेंड कलेक्शन ही इस बारे में तस्वीर साफ कर पाएगा।

Read Also : Rashmika Mandanna ने शेयर की फिल्म ‘Chhava’ की अनदेखी तस्वीरें, इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *