Cricket Retirement News: भारतीय क्रिकेट (Cricket) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने 20 साल के शानदार क्रिकेट करियर (Cricket Career) को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। पुजारा ने 13 साल तक Indian Cricket Team के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) खेला और अपनी मजबूत बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता।
घरेलू क्रिकेट और विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई
Team India से बाहर होने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने Domestic Cricket में सौराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन जारी रखा और Ranji Trophy जैसे टूर्नामेंट्स में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा, Advertisements और Brand Endorsement मासिक आय लाखों में रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुजारा की कुल Net Worth 24 करोड़ रुपये है, और उनकी मासिक आय 15 लाख रुपये के आसपास है।
Cheteshwar Pujara का टेस्ट क्रिकेट में शानदार करियर
चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में Test Debut किया था। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी औसत 43.6 रही। खास तौर पर 2018से 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Test Series में उन्होंने 521 रन बनाकर भारत को Historic Victory दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
सादगी भरा जीवन और लग्जरी कारें
पुजारा की Personality शांत और सादगी भरा है। वह Glamour से दूर रहकर अनुशासित जीवन जीते हैं। हालांकि, उनके पास “Audi” और “Ford” जैसी Luxury Cars हैं, जो उनकी संपत्ति का हिस्सा हैं।
Cheteshwar Pujara के क्रिकेट से संन्यास की भावुक घोषणा
पुजारा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “भारतीय जर्सी (Indian Jersey) पहनना, राष्ट्रगान (National Anthem) गाना और मैदान पर हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना इसका मतलब शब्दों में बयां करना मुश्किल है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैंने अपार कृतज्ञता के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।”
Cheteshwar Pujara पुजारा को विरासत मे कितनी संपत्ति मिली है?
चेतेश्वर पुजारा को Test Cricket में “नई दीवार” कहा जाता था, जो राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद नंबर-3 पर मजबूती से खड़े रहे। उनके धैर्य और तकनीक ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार जीत दिलाई। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनके 66 Centuries और 21,301 Runs उनकी कमाई हैं।