Site icon SHABD SANCHI

रीवा में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

Rewa

Rewa

Cheating of Rs 1.5 lakh in the name of providing job in Rewa: रीवा में एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। रुपए ऐंठने के बाद आरोपियों ने युवक को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी पकड़ा दिया। जिसे लेकर जब वह कार्यालय में ज्वाइन करने पहुंचा तब पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

जानकारी के मुताबिक अवनीश साकेत निवासी बेलवा बड़गइयान हाल मुकाम पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल क्रमांक तीन झिरिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उससे आरोपी जीवंत साकेत निवासी सदहना थाना सिरमौर ने नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये लिए थे। अपने साथी विनय साकेत के साथ मिलकर आरोपी ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने युवक को सिरमौर अस्पताल का एक जॉइनिंग लेटर भी दिया था। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया और वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगी का शिकार बनाया है।

Exit mobile version