Site icon SHABD SANCHI

Whatsapp पर अब चौटिंग होगी मजेदार, आ रहा नया फीर्चस









Whatsapp। Whatsapp आज हर यूर्जुस में अपनी पकड़ बनाए हुए है, तो व्हाट्रसएप अपने यूर्जुस के लिए और ज्यादा तथा बेहतरीन फीचर्स पर काम कर रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत कंपनी एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रही है, जिसमें एडमिन्स के लिए काफी सुविधा हो जाएगी। इस फीचर की मदद से एडमिन सीधे अपने कॉन्टैक्ट्स को चौनल जॉइन करने का इनवाइट भेज सकेंगे, जिससे चौनल की पहुंच और फॉलोअर्स बढ़ाना आसान होगा।

आइओएस बीटा वर्जन पर कर रहा काम

रिपोर्ट्स के अनुसार Whatsappआइओएस बीटा वर्जन पर काम कर रहा। फस्ट फ्लाइट बीटा प्रोग्राम के तहत कुछ चुनिंदा आईफोन यूर्जुस के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे और ज्यादा बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

जाने कैसी हो जाएगी सुविधा

Whatsapp के नए फीर्चस लांच हो जाने पर यूर्जुस एडमिन एक बार में अधिकतम 64 लोगों को इनवाइट भेज सकेंगे। व्हाट्रसएप खुद एक ऑटोमैटिक इनविटेशन मैसेज जनरेट करेगा, जिसमें चौनल का प्रीव्यू और फ्लोव बटन शामिल होगा। इससे यूजर्स को चौनल की जानकारी तुरंत मिल जाएगी और वे आसानी से उसे फॉलो कर सकेंगे।

Exit mobile version