S Jaishankar On PoK | Pakistan Occupied Kashmir | Pakistan | Article 370 | Chatham House London कश्मीर और पाक ऑक्युपाइड कश्मीर को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जो हालिया बयान दिया है उससे भारतीय कायल हो गए और पाकिस्तानी घायल हो गए. विदेश मंत्री 4 मार्च को ब्रिटेन गए थे, 5 मार्च को उन्होंने चैथम हॉउस थिंक टैंक में हिससा लिया। इस दौरान दुनिया के देशों के प्रति भारत की विदेश नीति पर चर्चाए हुईं, एस जयशंकर ने कई विदेशी पत्रकारों को जवाब दिए। इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने विदेश मंत्री से कश्मीर के मुद्दे पर सवाल किया, उसने कहा कि कश्मीरी परेशान हैं क्योंकी भारत ने कश्मीर पर जबरन कब्जा जमाया हुआ है, भारत के सैनिक लाखों कश्मीरियों को नियंत्रित कर रहे हैं, क्या पीएम मोदीडोनाल्ड ट्रम्प के साथ मिलकर कश्मीर के मसले को खत्म करेंगे?
Chatham House London S Jaishankar On PoK | कश्मीर का मसला विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी..

Chatham House London S Jaishankar On PoK | कश्मीर का मसला विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी..