Charu Asopa Selling Clothes Online: हाल ही में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुष्मिता सेन की भाभी चारू आसोपा कपड़े बेचती हुई दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में धड़ल्ले से शेयर किया जा रहे हैं। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर चारु असोपा के साथ सिंपैथी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ चारु असोपा को ड्रामा क्वीन भी बता रहे हैं। हालांकि की इन सारे वायरल वीडियो(charu asopa instagram video) की सफाई देते हुए चारु असोपा का एक नया वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर सामने आया है जहां उन्होंने कुछ बातें खुलकर बताइ हैं।

चारु असोपा ने कपड़े बेचने पर कही यह बात
चारु असोपा ने अपने हालिया ब्लाक में बताया है कि वह बीकानेर में अपनी मर्जी से शिफ्ट हुई हैं वह मुंबई जैसी महंगी जीवन शैली से दूर रहना चाहती है(charu asopa left mumbai) उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वह बेटी ज़ियाना की वजह से डेली सोप नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में मुंबई में रहने का अब कोई मतलब नहीं होता और वह नहीं चाहती कि वह एक्टिंग के प्रोजेक्ट उठाएं और बेटी जियाना को नैनी के साथ छोड़े ,इसीलिए उन्होंने बीकानेर (charu asopa bikaner) शिफ्ट होने का फैसला लिया है। वह बीकानेर में अपनी बेटी को एक नाना-नानी के साथ रहकर संतुलित जीवन शैली और बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना चाहती हैं।
ऑनलाइन कपड़े बेचने की बात पर उन्होंने यह सफाई भी दी है कि वह कपड़े बेचकर गुजारा नहीं कर रही वे फिलहाल इतनी गरीब नहीं हुई हैं। हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें अपने जीवन यापन के लिए कोई तो साधन चाहिए इसीलिए उन्होंने इस बिजनेस को करने का फैसला लिया है। हालांकि वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ब्लॉक बनाकर भी अच्छी खासी कमाई कर रही हैं। वही चारु ने लोगों का मुंह बंद कराते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि वह सूट बेच कर गुजारा नहीं कर रही बल्कि यह उनका स्वैच्छिक निर्णय है जो उनकी एंपावरमेंट को दिखाता है।
और पढ़ें: Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce: चारु असोपा कर रही है बेटी जियाना की अकेले परवरिश
पति राजीव सेन ने कहा ड्रामा कर रही हैं चारु
हालांकि की चारु असोपा के वायरल हुए वीडियो पर उनके एक्स हस्बैंड राजीव सेन(rajeev sen) का कहना है कि चारु हमेशा की तरह इस बार भी नाटक कर रही है। चारु ज़ियाना को बीच मे लाकर लोगों की सिंपैथी हासिल करने का काम कर रही हैं। राजीव सेन ने यह भी बताया है कि चारु किसी प्रकार के आर्थिक क्राइसिस में नहीं है बल्कि वे हाल ही में अपने भाई-भाभी और मायके वालों के साथ एक महंगे क्रूस ट्रिप पर गई थी( charu asopa cruise vlog). हालांकि एक हस्बैंड राजीव सेन के इस ड्रामा वाली बात का जवाब देते हुए चारु ने यह कहा है कि उनके हस्बैंड के हिसाब से वे जो कुछ भी करती हैं वह हमेशा ड्रामा ही होता है।
पति पत्नी का यह विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा और सोशल मीडिया पर यह पारिवारिक मामला काफी बुरी तरह से उछाला भी जा रहा है। हालांकि चारु के इस व्यावसायिक प्रयास को सोशल मीडिया पर काफी सारहा जा रहा है और लोग उन्हें स्ट्रांग और इंडिपेंडेंस वूमेन बता रहे हैं।