Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के बीच 2023 में ही आधिकारिक रूप से तलाक संपन्न हो चुका है परंतु इन दोनों के बीच के विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। दोनों अलग होने के बावजूद भी एक दूसरे पर आए दिन इल्ज़ाम लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में इन दोनों के विवाद में अब एक नया मोड़ आ चुका है। जी हां, हाल ही में खबरें आई है कि चारू आसोपा (charu asopa online closet) ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कपड़े बेच रही है वहीं इसके पीछे का तर्क यह दिया जा रहा है कि राजीव सेन (rajeev sen) अपनी बेटी जियाना (ziyana sen sushmita sen’s niece) की परवरिश के लिए आर्थिक सहयोग नहीं भेज रहे हैं जिसकी वजह से चारु असोपा को यह कदम उठाना पड़ा है।
चारु असोपा ने शेयर की हैं क्रिप्टिक पोस्ट
बात करें चारू असोपा के ऑनलाइन कपड़े बेचने की बात की सच्चाई की, तो यह बात बिल्कुल सच है। चारू असोपा इंस्टाग्राम प्रोफाइल (sushmita sen’s ex sister in law )के माध्यम से ऑनलाइन कपड़े और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेच रही है। यहां तक कि वह आए दिन अपने प्रोफाइल पर अपनी बेटी जियाना और अपने वीडियो भी शेयर करती है जिनमें कई बार क्रिप्टेड मैसेज भी होता है, जैसे कि ‘मैं कर लूंगी’, ‘मैं काफी हूं’ इत्यादि। इन क्रिप्टिक कैप्शन से तो यही साबित होता है कि चारू असोपा बेटी जियाना कि अकेले ही परवरिश कर रही हैं।
और पढ़ें: Sunny Deol Jatt : गदर मचाने के लिए “जाट” लेकर आए हैं सनी देओल
हालांकि की जब राजीव सेन से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस बात को साफ नकार दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि वे अपनी बेटी जियाना का पूरा ख्याल रखते हैं और समय-समय पर बेटी की ज़ियाना के लिए तोहफे और जरूरत का सामान भी भेजते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चारु जो कुछ भी कर रही है वह केवल अपने ब्लॉग में व्यूज हासिल करने के लिए कर रही है। राजीव सेन ने चारू असोपा पर यह भी इल्ज़ाम लगाया कि तलाक से पहले भी चारू असोपा इंस्टाग्राम पर बेटी के फोटोस केवल व्यूज हासिल करने के लिए ही शेयर करती थी ताकि उनकी ब्रांडिंग और ज्यादा मजबूत हो सके।
क्या है दोनों की तलाक की वजह?
चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की वजह का स्पष्ट खुलासा तो नहीं हो पाया है हालांकि दोनों ने ही समय-समय पर एक दूसरे पर इल्जाम जरूर लगाए हैं। जहां चारु ने राजीव पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं वहीं राजीव ने चारु के ऊपर यह आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी पहली शादी की बात राजीव से छुपाई थी और शादी के बाद भी उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे। जिसके जवाब में चारु ने राजीव पर इल्जाम लगाया था कि जब चारु प्रेग्नेंट थी तब राजीव सेन चारु को धोखा दे रहे थे।
कुल मिलाकर चारू द्वारा ऑनलाइन कपड़े बेचने की खबर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है और चारू असोपा सिंगल और स्ट्रांग मदर बनकर इस बात की सिंपैथी भी पूरी तरह से गेन कर रही हैं और साथ ही दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। हालांकि इस पूरे मुद्दे में यह कहना मुश्किल है कि कौन सही है कौन गलत?