Chaos in Rewa’s government school Govindgarh danger of accident due to plaster falling: रीवा जिले के शासकीय पुष्पराज हायर सेकंडरी स्कूल, गोविंदगढ़ गंभीर अव्यवस्था का शिकार है। मरम्मत के अभाव में स्कूल की कक्षाओं की सीलिंग से प्लास्टर गिर रहा है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है।
छात्रों को कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई करने में डर लग रहा है। एक जागरूक छात्र ने स्कूल की इस बदहाल स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर जिला प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है। वीडियो में स्कूल की जर्जर स्थिति स्पष्ट दिख रही है, जो छात्रों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।