एमपी के सिंगरौली में बबाल, हाइवा की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत से उपजा विवाद, भीड़ ने जलाए 11 वाहन, टीआई समेत पुलिस कर्मी घायल

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में बबाल हो गया है। शुक्रवार की रात हाइवा की टक्कर लग जाने से बाइक सवार 2 लोग गहरी खाई में जा गिरे और उनकी मौत से उपजे विवाद के बाद गुस्साएं लोगो ने 11 वाहनों में आग लगा दिए, तो वही घटना के बाद मौके पर पहुचे थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मीयों पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया। जिससे टीआई समेत एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए है। जानकारी के तहत यह घटना सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी के पास हुआ। यहां कोयले से लोड एक हाईवे वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार 20 फीट गहरी खाई में गिर गए। खाई में गिरने के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया था। वहीं, स्थानीय लोगों के मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुच गए और बवाल मचा दिया।
अडानी ग्रुप के थें वाहन
बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप का कोल माइंस में काम चल रहा है और कोयले के परिवहन में लगा एक हाइवा ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने ग्रुप की स्टाफ बसों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिए। अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत आक्रोशित भीड़ ने 7 बस, 4 हाईवा समेत 11 वाहनों को आग हवाले कर दिया और वाहन जलकर खाक हो गए।
टीआई समेत पुलिस कर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक सूचना पर बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू 10 से 12 पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां आक्रोशित लोगों ने सभी पुलिसकर्मियों को बंधक बना कर मारपीट शुरू कर दिए। इसमें टीआई राकेश साहू का हाथ टूट गया। टीआई समेत घायल पुलिस कर्मियों को बैढ़न के अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया है। वही बढ़ते विवाद की जानकारी लगते ही सिंगरौली कलेक्टर, एसपी ने मोर्चा सम्हाल लिया है। स्थित को कंट्रोल करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
कंपनी की शिफ्ट खत्म होने पर जा रहे थें कर्मचारी
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कंपनी की जनरल शिफ्ट समाप्त हुई थी। जिसके चलते एक के बाद एक 5 बसें कर्मचारियों को लेकर बाहर निकली थीं। भीड़ को देखकर सभी कर्मचारी और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए। 5 बसों में करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी थें और वे स्थित को देखते हुए बसों से कूदकर भाग निकले, अन्यथा वे भी इस बबाल की भेट चढ़ सकते थें।
इनकी हुई मौत
पुलिस कप्तान सिंगरौली मनीष खत्री ने मीडिया को बताया कि हादसे में रामलालू यादव, रामसागर प्रजापति की मौत हो गई थी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बसों में आग लगा दी। तीन जगह चक्काजाम की स्थिति भी बनी थी। कुछ लोग फैक्ट्री की ओर भी बढ़े थे। सभी लोगों को समझाइश दी गई। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी को भी चोट आई है। बाहर से पुलिस बल बुलाया गया है। जिन उपद्रवियों ने घटना की है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
सिंगरौली में भीड़ ने बबाल किया है। स्थित को नियंत्रित कर लिया गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।
साकेत प्रकाश पांडे, प्रभारी आईजी रीवा रेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *