Election 2023: 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों में मतदान हो रहा है. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 2 और एमपी में 1 चरण में मतदान हो रहा है. लेकिन एमपी में मतदान के दिन कई जगहों पर असमाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया. जिसकी वजह से व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
मुरैना में मतदान के बीच चली गोली
मुरैना में मतदान के दिन पोलिंग बूथ 146 और 147 पर जबरदस्त हंगामा हुआ. मतदाताओं को रोकने-टोकने पर दो पक्षों में पथराव हुआ. जिसमें प्रिंस तोमर नाम का युवक घायल हुआ है. बताया गया कि उसे छर्रे भी लगे हैं. पुलिस फ़ोर्स द्वारा हंगामे को शांत कराया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के इशारे पर गुंडागर्दी हो रही है. साथ ही लोंगो ने कहा कि मंत्री के दबाव में प्रशासन निरंकुश हो चुका है. हालांकि पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं हुई थी.
प्रत्याशी को घेरा तो गार्ड ने किया फायर
भिंड के मेहगांव विधानसभा में के मानहढ़ गांव में बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला को हमलावरों ने घेर लिया। हमलावरों से बचाने के लिए गार्ड को हवाई फायर करना पड़ा.
वोटिंग के दौरान तलवारबाजी
इंदौर जिले के महू में वोटिंग के दौरान तलवार चल गई. घटना बड़गोंदा थाना क्षेत्र के मंगलिया गांव की है. घायल दया राम ने बताया कि वह वोट डालने गया था. पोलिंग बूथ पर 2 लोग आए और भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए कहने लगे. मना करने पर उन्होंने तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ.
छतरपुर में कांग्रेस पार्षद की हत्या
छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस पार्षद सलमान खान की हत्या हो गई. स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया गया कि सलमान खजुराहो नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद थे. विधायक विक्रम सिंह नाती राजा ने बताया कि ‘मैं खुद प्रत्यक्षदर्शी हूं’. वहीं इस मामले में भाजपा प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया ने कहा कि ‘ये नशे में थे’, इनकी गाड़ी टकरा गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई. अब इसका दोषी मुझे ठहरा रहे हैं.
नकुलनाथ को बूथ में जाने से रोका
छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र में जाने से रोक दिया। इस बात पर हंगामा हो गया। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडेय ने उन्हें वार्ड 25 बरारीपुरा के बूथ 25 के अंदर जाने नहीं दिया। छिंदवाड़ा से कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी हैं और विवेक साहू भाजपा प्रत्याशी हैं.
मालिनी गौड़ के बेटे ने की मारपीट
इंदौर-4 के सिंधी कॉलोनी में दोपहर में कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने हो गए. पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा। वीडियो में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. विवाद के बाद जूनी इंदौर थाने पर भी हंगामा हो गया. कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी भी थाने पहुंचे। आरोप है कि जय झूलेलाल कहने पर गौड़ और समर्थकों द्वारा पिटाई की गई.