भिंड। हेलमेट नही पेट्रोल नहीं के आदेश पर काम कर रहे पेट्रोल पंप संचालक की जान पर बन आई। जानकारी के तहत एमपी के भिड़ जिले में शानिवार को दो युवक उस समय फायरिंग शुरू कर दिए, जब पेट्रोल पंप में उनकी बाइक में तेल डालने से कर्मचारियों ने मना कर दिया और कहा कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नही मिलेगा। नाराज युवकों ने पिस्टल और बंदूक से ताबड़तोड़ फयरिंग शुरू कर दिए। गन की गोली लगने से पंप संचालक 55 वर्षीय तेज नारायण लोधी घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना भिंड जिले के नेशनल हाईवे-719 पर लोधी पेट्रोल पंप की है। पूरी वारदात पेट्राल पंप में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके उनकी तलाश करने में लगी हुई है।
विवाद के बाद लेकर पहुचें गन
जानकारी के मुताबिक शनिवार को बाइक सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। पंप कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। जिसकों लेकर न सिर्फ विवाद शुरू हो गया बल्कि मामला गाली-गलौज में बदल गया। थोड़ी देर बाद युवक दुबारा बदुंक और पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप में पहुचे और फायरिंग शुरू कर दिए। इस घटना से वहा भगदड़ मच गई। गोली का निशाना पंप संचालक बन गया।
हो रहे अक्सर विवाद
ज्ञात हो कि 30 जुलाई को भोपाल समेत कई जिलों में हेलमेट की अनिवर्यता को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिसके तहत बिना हेलमेट के पेट्रोल देने पर रोक लगाई गई है। वही मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पंप संचालक हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं के आदेश का कड़ाई से पालन कर रहे है। इससे आए दिन विवाद और झगड़े हो रहे है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिह का कहना है कि प्रशासन पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए, जिससे नियम का पालन हो सकें।