छांगुर बाबा का ISI कनेक्शन उजागर, अवैध धर्मांतरण के लिए 3000 अनुयायियों का जाल

chhangur baba

Chhangur Baba News: जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (UP ATS) की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। छांगुर ने देश में बड़े पैमाने पर अवैध धर्मांतरण के लिए 3000 अनुयायियों का नेटवर्क तैयार किया था। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से हिंदू बनकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता था।

Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (UP ATS) की जांच में अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के ISI कनेक्शन का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। छांगुर बड़े पैमाने पर देश में धर्मांतरण कराने की साजिश रच रहा था, जिसके लिए उसने 3000 अनुयायियों की फौज तैयार की थी। यह गिरोह उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सक्रिय था।

3000 अनुयायियों का जाल

छांगुर बाबा ने धर्मांतरण के लिए 3000 अनुयायियों को मैदान में उतारा था। ये लोग हिंदू बनकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाते थे। गिरोह का नेटवर्क इतना सुनियोजित था कि यह देश के कई राज्यों में फैला हुआ था।

बेटे महबूब को सौंपी कमान

छांगुर ने अपने बेटे महबूब को इस अभियान का लीडर नियुक्त किया था। महबूब को पूरे नेटवर्क की निगरानी और इसे विस्तार देने की जिम्मेदारी दी गई थी। छांगुर का मकसद देश में मुस्लिम आबादी को बढ़ाना था।

जानकारी जुटाने वाली टीम

छांगुर ने अपने बेटे महबूब के साथ-साथ नवीन नामक व्यक्ति को तकनीकी सहयोग के लिए लगाया था। इसके अलावा, एक विशेष टीम हिंदू युवतियों की जानकारी जुटाने का काम करती थी। यह टीम आम लोगों की तरह घूमकर डेटा इकट्ठा करती और छांगुर को विस्तृत रिपोर्ट सौंपती थी।

ISI के साथ साजिश

जांच में यह भी सामने आया कि छांगुर का गिरोह नेपाल से संचालित होकर ISI के संपर्क में था। इसका उद्देश्य देश की जनसांख्यिकीय संरचना (डेमोग्राफी) को बिगाड़ना था।

छांगुर बाबा वर्तमान में 16 जुलाई तक UP ATS की हिरासत में है। उससे रोजाना पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। संभावना है कि उसकी हिरासत को और बढ़ाया जा सकता है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उस पर शिकंजा कस रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *