रीवा से चलने वाली 12 ट्रेनों की समय सारणी में किया गया परिवर्तन, जानिए क्या होगी नई टाइमिंग

rewa train

Changes time table of 12 trains running from Rewa: रीवा से चलने वाली 12 ट्रेनों की समय सारणी में रेलवे ने आंशिक परिवर्तन किया है। इन सभी गाड़ियों की नई समय सारणी 10 अगस्त से प्रभावी होगी। रीवा से चलने वाली ये सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले रवाना होंगी। जबकि अन्य स्टेशनों में समय सारणी पूर्व की तरह यथावत रहेगी। इस आशय की जानकारी सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने दी है। जिन गाड़ियों की टाइमिंग बदली गई है उनमें रीवा-एकता नगर महामना एक्प्रेस, रीवा-राजकोट सुपरफास्ट, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा-रानी कमलापति रेवांचल सुपरफास्ट, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, रीवा-आनंदविहार सुपरफास्ट, रीवा-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, रीवा-जबलपुर शटल, रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस और रीवा सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

लम्बे समय से की जा रही थी मांग
रीवा से चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। लेकिन जो परिवर्तन किया गया है वो लगभग रीवा से चलने वाली सभी ट्रेनों पर किया गया है। ऐसे में लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बतादें कि गाड़ियों की नई समय सारणी 10 अगस्त से प्रभावी होगी। इन ट्रेनों की टाइमिंग में महज 10 मिनट का परिवर्तन किया गया है।

ट्रेनों की नई समय सारणी
1- रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20906, रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे से जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा।
2- रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22938, रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:55 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20:45 रहेगा।
3- रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11751, पूर्व प्रस्थान समय 19:20 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय 19:10 रहेगा।
4- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18248, पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 22:15 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय रात्रि 22:05 रहेगा।
5- रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12186, पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20:05 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय रात्रि 19 :55 रहेगा।
6- रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11754, पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा।
7- रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11756, पूर्व प्रस्थान समय सायं 17:20 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब सायं 17:10 रहेगा।
8- रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12427, पूर्व प्रस्थान समय 16:30 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब 16:20 रहेगा।
9 – रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11703, पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 23:15 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 23:05 रहेगा।
10- रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11706, पूर्व प्रस्थान समय दोपहर 14:10 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब दोपहर 14:00 रहेगा।
11- रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20174, पूर्व प्रस्थान समय प्रातः 05:30 बजे जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब प्रातः 05:20 रहेगा।
12- रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02187, पूर्व प्रस्थान समय 16:00 बजे से जबकि संशोधित प्रस्थान समय अब 15:50 रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *