Change in banking timings of banks: सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ ग्रामीण बैंकों का समय नए साल से बदल जायेगा। सभी बैंकों में बैंकिंग के समय में एक जनवरी 2025 से परिवर्तन किया जा रहा है। 1 जनवरी से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लेन-देन का कार्य किया जायेगा। बताया गया है कि यह निर्णय राज्य स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति के निर्देशों के अनुसार लिया गया है।
इस संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन कुमार ने बताया है कि रीवा जिले के सभी बैंकों के बैंकिंग समय में एक जनवरी 2025 से परिवर्तन हो रहा है। एक जनवरी से बैंकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लेन-देन का कार्य होगा। यह व्यवस्था सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ ग्रामीण बैंकों में भी लागू रहेगी।
प्रबंधक जगमोहन कुमार के मुताबिक राज्य स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति के निर्देशों के अनुसार बैंकों के बैंकिंग समय में परिवर्तन किया गया है। सभी बैंक शाखा प्रबंधक एक जनवरी 2025 से निर्धारित किए गए समय खण्ड में बैंकिंग का कार्य सुनिश्चित करें।