बैंकों में अब पहले जैसे समय में नहीं होगा लेन-देन, राज्य स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति ने दिए निर्देश

change in banking hours

change in banking hours: रीवा जिले के बैंकों में अब पहले जैसे समय पर काम नहीं होगा। बैंकों में काम करने का समय अब बदलने वाला है। नए साल में यानि 1 जनवरी से बैंकों का समय बदल रहा है। 1 जनवरी से बैंकों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लेन-देन का काम होगा।

इस संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन कुमार [District Leading Bank Manager Jagmohan Kumar] ने बताया है कि रीवा जिले के सभी बैंकों में बैंकिंग के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। एक जनवरी 2025 से यह परिवर्तन लागू होगा। बैंकों में एक जनवरी से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लेन-देन का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ ग्रामीण बैंकों में भी लागू होगी।

इस संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन कुमार [District Leading Bank Manager Jagmohan Kumar] ने बताया है कि राज्य स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति के निर्देशों के अनुसार बैंकों के बैंकिंग समय में परिवर्तन किया गया है। सभी बैंक शाखा प्रबंधक एक जनवरी 2025 से निर्धारित किए गए समय खण्ड में बैंकिंग का कार्य सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *