Site icon SHABD SANCHI

Chandrika Tandon Won Grammy Awards: कौन हैं Grammy Awards 2025 जीतने वालीं Chandrika Tandon?

Chandrika Tandon Won Grammy Awards : भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने संगीतकार इरु मात्सुमोतो और वाउटर केलरमैन के साथ मिलकर ‘त्रिवेणी’ नामक एक कोलाब म्यूजिक एल्बम बनाया है। इस म्यूजिक एल्बम को चैंट कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले 2011 में 53वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में चंद्रिका टंडन को उनके चैंट एल्बम ‘ओम नमो नारायण’ के लिए इसी कैटेगरी में नामित किया गया था। हालांकि, उस समय वह यह अवॉर्ड नहीं जीत पाई थीं।

चंद्रिका का जन्म चेन्नई के एक तमिल परिवार में हुआ था।

भारत के चेन्नई में एक तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्मी चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं। चंद्रिका की मां खुद एक संगीतकार थीं और उनके पिता चेन्नई में एक बैंक में काम करते थे। परिवार की सबसे बड़ी बेटी होने के कारण चंद्रिका की शादी 18 साल की उम्र में तय होनी थी। लेकिन अपने दादा से प्रेरणा लेकर चंद्रिका ने आगे की पढ़ाई करने का फैसला किया। चंद्रिका की मां इस फैसले से खुश नहीं थीं।

चंद्रिका के दादा चेन्नई में जज थे। Chandrika Tandon Won Grammy Awards

लेकिन दो दिन की भूख हड़ताल के बाद आखिरकार चंद्रिका के परिवार ने उन्हें चेन्नई के मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ने की इजाजत दे दी। चंद्रिका के दादा चेन्नई में जज थे, वह भी अपने दादा की तरह जज बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी प्रतिभा और अंकों को देखते हुए उनके शिक्षक ने उन्हें आईआईएम जैसे संस्थान से बिजनेस की पढ़ाई करने का सुझाव दिया। जब चंद्रिका ने आईआईएम अहमदाबाद में बिजनेस की पढ़ाई शुरू की, तब उनकी क्लास में सिर्फ 8 लड़कियां थीं। ग्रेजुएशन करते ही चंद्रिका को न्यूयॉर्क में नौकरी मिल गई और तब से वह अमेरिका में ही बस गई हैं।

चंद्रिका अपनी संस्कृति को नहीं भूलीं।

बिजनेस को अपना करियर मानते हुए चंद्रिका ने अपने ससुर के 90वें जन्मदिन पर ‘ओम नमो नारायण’ मंत्र का एक जाप संगीत बनाया और खुद स्टूडियो में जाकर इस संगीत को रिकॉर्ड किया। बाद में उन्होंने इस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके ‘सोल कॉल’ नाम से एक पूरा म्यूजिक एल्बम बनाया और उनका यह पहला एल्बम साल 2011 में 53वें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ। अपने करियर में चंद्रिका ने लैटिन और जैज म्यूजिक का इस्तेमाल करके ‘सोल मार्च’ नाम से एक एल्बम भी बनाया है। यह म्यूजिक एलबम महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से प्रेरित है। 9 रागों से बना उनका मंत्र एलबम ‘ओम नमः शिवाय’ भी लोगों को खूब पसंद आया।

तीन कलाकारों की ‘त्रिवेणी’| Chandrika Tandon Won Grammy Awards

जिस ‘त्रिवेणी’ एलबम के लिए चंद्रिका को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उसमें चंद्रिका का साथ साउथ अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी-अमेरिकी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो ने भी दिया है। इस म्यूजिक में चंद्रिका ने इंडियन पॉप, इंडियन इंडी, न्यूज एज और इंडियन फोक म्यूजिक को शामिल किया है। मंत्र श्रेणी में चंद्रिका का मुकाबला रिकी केज, राधिका वेकारिया और अनुष्का शंकर जैसे भारतीय कलाकारों से था। लेकिन उन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। सलवार सूट पहनकर ग्रैमी अवॉर्ड के मंच पर अवॉर्ड लेने पहुंची चंद्रिका ने अपने ट्रेडिशनल लुक से भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

Read Also : MahaKumbh 2025 : बसंत पंचमी पर 10 लाख से ज्‍यादा कल्‍पवासियों ने लगाई संगम में डुबकी!

Exit mobile version