Chandrababu Naidu Wife Stock Market Earnings: दरअसल ये मामला आंध्र प्रदेश के सीएम Chandrababu Naidu की पत्नी नारा भुवनेश्वरी के बारे में है। इसकी वजह स्टॉक मार्केट में हुई उनकी बंपर कमाई है। क्योंकि सिर्फ एक ही दिन में उन्होंने 79 करोड रुपए से अधिक की कमाई कर ली और देश के चर्चित इन्वेस्टर्स में फेमस हो गई।

इस कमाई की वजह Heritage Foods किस शहर में आए जबर्दस्त उछाल को बताया जा रहा है जो कि खुद नारा भुवनेश्वरी द्वारा प्रवर्तित कंपनी है। कंपनी के Q1FY26 के नतीजे के बाद शहरों में अचानक 7% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है जिससे उनकी होल्डिंग की वैल्यू 78.8 करोड रुपए बढ़ गई है।
कैसे हुआ यह कमाल?
नाराभुवनेश्वरी के पास Heritage Foods के 2.26 करोड़ से अधिक रुपए शेयर हैं जो कंपनी की 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी को दर्शाता है। कंपनी ने जब तिमाही नतीजे पेश किए थे तो बाजार ने तेजी से इसकी प्रतिक्रियाएं दी थी और कंपनी के शेर 493.25% तक पहुंच गए थे। इसी के चलते भुवनेश्वरी के वेल्थ में काफी ज्यादा उछाल देखा गया है।
Chandrababu Naidu wife stock market earnings ने क्यों मचाई हलचल?
राजनीति से जुड़ी शख्सियत होने के कारण या खबर तेजी से वायरल होती गई जो आम निवेशकों के लिए एक उदाहरण है कि दीर्घकालिक निवेश और मजबूत कंपनियों में हिस्सेदारी कैसे बड़ा मुनक्का कर सकती है इसके साथ ही या दिखता है कि कैसे पारिवारिक व्यापार और राजनीति का मेल निवेशकों की नजरों में आ सकता है।
और पढ़ें: Freeze हो जाएंगे आपके अकाउंट! Post Office ने लागू किया नया नियम
क्या सीख मिलती है?
Chandrababu Naidu wife stock market earnings को देखते हुए या साफ़ पता चलता है कि यदि किसी कंपनी की नींव मजबूत है तो शेयर बाजार में काफी मुनाफा कमाया जा सकता है हालांकि अभी जरूरी है कि निवेश समय पर सोच समझ कर किया जाए।
नारा भुवनेश्वरी की इस ऐतिहासिक कमाई लेना केवल बाजार में निवेशकों को कुछ औकात दिया बल्कि महिलाओं के निवेश के क्षेत्र में बढ़ते इंटरेस्ट को भी उजागर किया है।