Chandrababu Naidu Tirupati Temple Decision : आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने पोते के जन्मदिन पर एक ऐसा ऐलान कर दिया जिससे राजनीति में हलचल मच गई। दर्शन चंद्रबाबू नायडू ने जिस फैसला किया है कि अब तिरुपति मंदिर में सिर्फ हिंदू कर्मचारी ही काम करेंगे। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तिरुपति तिरुमला मंदिर में केवल हिंदुओं को ही नौकरी दी जाएगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि सम्मानपूर्वक गैर हिंदू कर्मियों को अन्य स्थान पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अब चंद्रबाबू नायडू के इस फैसले पर मुस्लिम समुदाय व मुस्लिम गुरु भड़क गए हैं।
तिरुपति में सिर्फ हिंदू ही करेंगे काम | Chandrababu Naidu Tirupati Temple News
तिरुमला स्थित भगवान श्री वेंकटेश्वर मंदिर (Tirupati Temple ) में अब केवल हिंदुओं को ही नौकरी दी जाएगी। शनिवार को आंध्र प्रदेश में यह फैसला मुख्यमंत्री और चंद्रबाबू नायडू ने लिया है। उन्होंने आज अपने पोते के जन्मदिन के दिन तिरुपति मंदिर में जाकर यह ऐलान किया है कि अब से मंदिर में केवल हिंदू कर्मचारी ही काम करेंगे। साथ उन्होंने अभी आश्वासन दिया है कि मंदिर में जो भी गैर गैर हिंदू समुदाय के लोक कार्यरत हैं उन्हें सम्मान पूर्वक अन्य स्थानों पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम या ईसाई कर्मचारी हिंदू देवस्थान पर काम नहीं करना चाहते तो उनकी भावनाओं को सम्मान दिया जाएगा।
पिछले माह ट्रांसफर हुए थे 18 गैर-हिन्दू कर्मी
बता दें कि तिरुपति मंदिर बोर्ड यानी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (Tirumala Tirupati Devsthanam Board ) ने पिछले महीने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया था। जिनमें से छह तो बोर्ड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में टीचर थे, जबकि, दो इलेक्ट्रिशियन, दो नर्स और एक हॉस्टल वर्कर सहित अन्य लोग शामिल हैं। तभी से ही नायडू सरकार तिरुपति मंदिर से गैर हिंदू कर्मियों को हटाने की सोच रही थी। अब एक महीने बाद ही चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति मंदिर में गैर-हिंदुओं को नौकरी से हटाने का एलान भी कर लिया।
तिरुपति में 35 एकड़ जमीन का आवंटन रद्द | Only Hindu work at Tirupati Temple
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, (Chandrababu Naidu) ने आज शनिवार को अपनी घोषणा में कहा कि मुमताज बिल्डर्स, देवलोक और एमआरकेआर जैसे होटल डेवलपर्स को तिरुपति में आवंटित 35 एकड़ जमीन को रद्द किया जाएगा। चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने जमीन का आवंटन किया था। तिरुपति मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है कि इस जमीन का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा ताकि मंदिर की पवित्रता बरकरार रहे।
हर राज्य में गिरा देंगे वेंकटेश्वर भगवान
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि राज्य के कई गांव में अब वेंकटेश्वर भगवान का मंदिर स्थापित किया जाएगा। मंदिर के लिए धन जुटाने के लिए एक ट्रस्ट भी बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मंदिरों के निर्माण की योजना बना रही है। भगवान की सेवा के लिए ट्रस्ट घटित होगा जिसके लिए सरकार सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखेगी और मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकठ्ठा करेगी।
Also Read : Narayan Rane On Disha Salian : राणे बोले- Uddhav Thackeray ने कहा था- ‘Aditya Thackeray का नाम न लेना’