Chandigarh Blast: नाइट क्लब के बाहर हुए दो बम धमाकों की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली

Chandigarh Blast:चंडीगढ़ सेक्टर-26 में सोमवार रात हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सेक्टर-26 स्थित डेयोरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़े :UP Police Constable Cut Off:यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी

आपको बता दे कि चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो क्लबों के पास सोमवार रात करीब सवा तीन बजे दो जोरदार धमाके हुए जिससे पूरा इलाका दहल गया। मामले की जानकारी मिलते ही  पुलिस सहित अन्य जांच टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू की।

गौरतलब है कि वहीं मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस बम ब्लॉस्ट की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड करके लिखा है कि चंडीगढ़ में हुए बम ब्लॉस्ट हमने करवाया है। इसके बाद अब जांच टीमें इस घटना को फिरौती मांगने के अलावा आतंकी गतिविधियों से भी जोड़कर देख रही है।

धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-26 स्थित डेयोरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए हैं।धमाके से क्लब के सभी शीशे चटक गए। पुलिस सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट व अन्य जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। 

मौके से मिले जूट की रस्सी के टुकड़े

दिलचस्प बात है कि चंडीगढ़ पुलिस ने इस बम ब्लास्ट मामले की जानकारी अधिकारिक तौर पर जारी कर कहा है कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे सेक्टर 26 के एससीओ नंबर 23 के पास तेज आवाज की सूचना मिली।

मौके पर पीसीआर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और और घटनास्थल से जूट की टूटी हुई रस्सी के टुकड़े बरामद किए। मौके पर सीएफएसएल टीम को बुलाया गया और आगे की जांच की जा रही है।

देर रात हुआ धमाका

क्लब के कर्मचारी धामके को सुनकर बाहर आए . आपको बता दे कि धमाके के समय रेस्टोरेंट के अंदर 7-8 कर्मचारी थे। कोई घायल नहीं हुआ। सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। यह घटना सुबह करीब 3:15 बजे हुई, जब रेस्टोरेंट बंद था। 

यह भी देखें :https://youtu.be/hPu2yTiTiw4?si=JA8jBF0TeNPrVyIf






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *