Chandi ki Jewellery ko Kaise Saaf Kare: चांदी की खोई हुई चमक को इस प्रकार वापस पाएं

Chandi ki Jewellery ko Kaise Saaf Kare

Chandi ki Jewellery ko Kaise Saaf Kare: चांदी की ज्वेलरी सदियों से ही भारतीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रही है। शादी की पायल हो या पैरों की बिछिया चांदी की वस्तुएं हमेशा से ही सजने सँवरने में काम में आती हैं। यहां तक के घर के कई सारे साज सजावट के सामान भी चांदी के ही होते हैं। पूजा में भी चांदी के कई सारे सामानों का इस्तेमाल होता है जैसे कि दीपक,पूजा की थाली ,भगवान की मूर्तियां इत्यादि( chandi ki murti kaise saaf kare)

Chandi ki Jewellery ko Kaise Saaf Kare
Chandi ki Jewellery ko Kaise Saaf Kare

चांदी के गहनों की चमक वापस लाने के घरेलू उपाय ( home tricks to clean silver ornaments)

चांदी की चमक समय के साथ धीरे-धीरे फीकी पड़ जाती है क्योंकि उन पर काली परत जमने लगती है और ऐसे में चांद शोभा कम हो जाती है। अक्सर हमने देखा है कि चांदी को साफ करने के लिए लोग बार-बार सोनार के पास जाते हैं और बिना किसी वजह पैसा खर्च कर इसे चमका कर घर लेकर आते हैं। परंतु आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जहां आप घर बैठे ही अपनी चांदी की ज्वेलरी बर्तन और पूजा के समान चमका सकते हैं वो भी मुफ्त में। आईए जानते हैं चांदी की चमक वापस लाने के कुछ आसान घरेलू तरीके (ghar baithe chandi ke bartan kaise chamkaye)

अल्युमिनियम फॉयल और बेकिंग सोडा: चांदी की चमक को वापस लाने के लिए आपको पहले एक कटोरी में गर्म पानी लेना होगा, इसमें अल्युमिनियम फॉयल बिछाना होगा। इसके ऊपर आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा डालना होगा और इस कटोरी में चांदी की ज्वेलरी को 10 मिनट तक डूबा कर रखना होगा। इसके बाद आपको इसे टूथब्रश से साफ करना होगा ऐसा करते ही आपकी ज्वेलरी फिर से चमचमाने लगती है।

और पढ़ें:  देवशयनी एकादशी पर करें यह उपाय पूरी हो जाएगी हर इच्छा

बेकिंग सोडा पेस्ट: चांदी की ज्वेलरी चमकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग भी कर सकते हैं। आपको केवल थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाना होगा। इस पेस्ट को काली पड़ी चांदी पर लगाना होगा। ऐसा करते ही 5 से 10 मिनट में आपकी चांदी की ज्वेलरी चमचमाने लगती है। इसके बाद आपको इससे नरम कपड़े से हटाकर साफ कपड़े से पोंछकर रख सकते हैं।

सफेद सिरके का उपयोग: चांदी की काली पड़ी ज्वेलरी को चमकाने के लिए आप एक दो बड़े चम्मच सफेद सिरके का उपयोग कर सकते हैं। आपको एक कटोरी में दो-तीन चम्मच सफेद सिरका लेना होगा और चांदी की ज्वेलरी को सिरके में 3 घंटे तक डूबा कर रखना होगा। 3 घंटे के बाद आप देखेंगे कि आपकी ज्वेलरी की चमक वापस आ गई है।

कैचअप या टूथपेस्ट हैक: चांदी की ज्वेलरी को फिर से चमकाने के लिए आप ज्वेलरी पर कैचअप या टूथपेस्ट भी लगा सकते हैं। कैचअप में टमाटर की अम्लीय प्रकृति होती है जिसकी वजह से चांदी पर जमी टार्नीश हट जाती है। वहीं टूथपेस्ट भी टार्नीश को धीरे-धीरे खत्म कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *